कमजोर Q3 अपडेट से टूटेगा ये PSU Bank Stock, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा – ₹94 तक फिसलेगा | Zee Business

[ad_1]

शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की इस कमजोरी में चुनिंदा शेयर भी टूट सकते हैं. ऐसा ही एक शेयर PSU Bank Stock PNB है, जिस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बिकवाली की राय है. उन्होंने कहा कि दिसंबर तिमाही में अनुमान से कमजोर बिजनेस अपडेट का असर आज शेयर पर भी देखने को मिल सकता है. 

बेचें PNB का शेयर 

अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में PNB Fut में बिकवाली करें. शेयर पर 99.5 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर बेचें. शेयर नीचे में 96.5, 95 और 94 रुपए का लेवल टच कर सकता है. कल शेयर 97.4 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. अनिल सिंघवी ने कहा कि अब तक आए बैंकों के तिमाही अपडेट जबरदस्त नहीं आए हैं. ऐसे में हल्की गिरावट बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल सकती है. इसलिए ट्रेडिंग के लिहाज से पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में बिकवाली कर सकते हैं.

PNB Q3 Update

PNB ने दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट दिए हैं. सालाना आधार पर ग्लोबल एडवांसेज 13.5% बढ़कर 9.72 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. घरेलू  एडवांसेज भी 13.9% बढ़कर 9.35 लाख करोड़ रुपए रहा. इसी तरह ग्लोबल डिपॉजिट 9.4% बढ़कर 13.24 लाख करोड़ रुपए हो गया है. घरेलू डिपॉजिट 9.1% बढ़कर 12.89 लाख करोड़ रुपए हो गया है. 



[ad_2]

Source link

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.